दुःख हो या सुख सदा मुस्कुराये,
वरदान है ये जीवन,प्रेम से जीते जाइये।
हो जब मन व्यथित और उदास,
लगने लगे पराये सब,कोई ना हो खास,
देखिये हँसते अनाथ बच्चों को,
अपना दुःख भूल जाईये।
वरदान है ये जीवन,प्रेम से जीते जाइए...
मात पिता के प्यार को,
भाई बहन के लाड को,
जीवनसाथी के संग को,
मधुप गुँजन सा गुनगुनाइये।
वरदान है ये जीवन,प्रेम से जीते जाइये...
वरद हस्तिनी माँ शारदा ने ज्ञान दिया,
बुरे विचारों से दूर रहने का संज्ञान दिया,
सुकर्म का मार्ग अपनाकर,
ईश हॄदय में घर बनाइये।
वरदान है ये जीवन,प्रेम से जीते जाइये...
जिह्वा से किसी का दिल ना दुखाइये,
मृदु वाणी बोलकर रिश्तों में मिठास लाइये।
परहित की भावना रखिये सदा,
स्वार्थ को दूर भगाइये।
वरदान है ये जीवन प्रेम से जीते जाइये...
रीमा सिन्हा (लखनऊ)