सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओ की पदयात्रा पहुंची जंगलीनाथ धाम

लहरपुर सीतापुर। जनपद सीतापुर नगर के भोलिया बाबा मंदिर से क्षेत्र के ताहपुर स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर जंगली नाथ धाम पहुंची विशाल पदयात्रा, पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु रहे उपस्थित, आपको बताते चलें कि लगातार कई वर्षों से श्रावण मास के अंतिम सोमवार को विशाल पदयात्रा शिव मंदिर के लिए रवाना होती है, जो कि इस बार भी अंतिम चौथे सोमवार को एक विशाल पदयात्रा मयंक टंडन जिला मंत्री भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में नगर के भोलिया बाबा मंदिर से शाम 7 बजे क्षेत्र के प्रसिद्ध शिव मंदिर श्री जंगली नाथ धाम के लिए रवाना हुई, जिसमें नगर के सैकड़ों से भी ज्यादा संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, पदयात्रा के दौरान श्रद्धालुओ में भारी उत्साह देखने को मिला डीजे पर बज रहे भोलेनाथ के भजनों की धुन पर श्रद्धालु झूमते नाचते गाते नगर से होते हुए तहसील रोड केसरी गंज ताहपुर होते हुए जंगली नाथ धाम पहुंचे, जहां श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ को जलाभिषेक किया पूजा अर्चन की साथ ही भोलेनाथ के जयकारे लगाए जिससे जयकारों से मंदिर गुंजायमान हो उठा। सुरक्षा की दृष्टि से नगर चौकी प्रभारी जयप्रकाश यादव आरक्षियों के साथ के साथ पदयात्रा के दौरान मौजूद रहे। इस मौके पर जिला मंत्री भाजयुमो मयंक टंडन, उमेश मेहरोत्रा, अनुज मेहरोत्रा, उमंग मेहरोत्रा, विपुल मेहरोत्रा, हर्षित मिश्रा, अर्पित मिश्रा, विशाल निगम, ईशू जैन, पत्रकार निर्मल पांडेय, अरुण चौरसिया, चुनमुन मेहरोत्रा, ललित,अमित पांडेय, संजय पांडेय,कृपा शंकर पाण्डेय सहित भारी संख्या में श्रद्धालु पदयात्रा में उपस्थित रहे।