महाराजगंज आजमगढ़। विगत दिनों महराजगंज ब्लाक के मोतीपुर गांव के कोटेदार सूर्यभान यादव के ट्रैक्टर टाली पर लदे चावल की बोरी को बाजार ले जाते समय कुछ लोगों द्वारा पकड़ कर पुलिस को सूचित कर थाने में खड़ा करा दिया गया | जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा सम्बन्धित विभाग के अधिकारिओं को घटना की सूचना दे दी गयी | खाद्य विभाग के अधिकारी दुर्गानंद यादव ने विभागीय रिकार्ड के साथ कोटे का भौतिक निरिक्षण कर अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारी को भेज दिया जिसपर कार्यवाही करते हुए अधिकारिओं ने कोटा स्थानांतरित कर दिया | कोटा स्थानांतरण को लेकर लाभार्थीओं में रोस देखने को मिला |
लाभार्थी गांव के पंचायत भवन में एकत्र हो कोटा और कोटेदार के समर्थन में पूरी घटना को चुनावी रंजिस बताते हुए कोटेदार को राजनीतिक शिकार होना बताया और पांच से छः किलोमीटर दूर जाकर स्थानांतरित कोटे से राशन लेने से इंकार कर रहे है | गांव वालों का कहना है कि खाद्य विभाग के अधिकारी द्वारा राजनीतिक दबाव के कारण सिर्फ 85 किलोग्राम राशन को स्टॉक से अधिक बताया गया जबकि गांव के परिषदीय विद्यालय के प्रधानाचार्य के पत्र का उल्लेख अपनी रिपोर्ट में नहीं किया जिसमे कुछ राशन न ले पाने के कारण कोटेदार के यहाँ रखा जाना लिखा गया है | लाभार्थीओं का कहना है कि दूर जाकर राशन लेना महिलाओं के लिए मुश्किल भरा काम है इसलिए स्थानांतरण को रद्द करते हुए जबतक जाँच चल रही है तबतक गांव के कोटे से ही अधिकारिओं की उपस्थिति में राशन का वितरण किया गया है।