मथुरा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ने अवगत कराया है कि मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग कपिल देव अग्रवाल ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मथुरा का औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने द् संस्थान के प्रशिक्षार्थियों के साथ संवाद किया।इसके साथ ही मंत्री द्वारा संस्थान की कार्यशाला का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्थान के प्रधानाचार्य राजपाल सिंह, संजय अग्रवाल, एमपी वर्मा, सतीश चन्द, अवधेश कुमार शर्मा, एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मंत्री ने किया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण