ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर की तहसील महोली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पकरिया पांडे में प्राथमिक विद्यालय स्थित है । जिसका भूमि क्षेत्रफल 1 एकड़ 4 डिसमिल खसरा खतौनी पर दर्ज है। लेकिन गांव के ही निवासी पूर्व प्रधानाध्यापक मुन्नालाल उमाकांत सियाराम पुत्रगण साहब राम के द्वारा करीब ढाई बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा कई बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 , जिलाधिकारी , उपजिलाधिकारी तक की गई ।
लेकिन अभी तक उपरोक्त मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई । और योगी सरकार की कानून व्यवस्था दबंगों के लिए बनी खिलवाड़ , उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा कुछ दिन पूर्व में घोषणा की गई कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में सचिवालय, अमृत वाटिका ,अमृत सरोवर ,सरकारी भूमियों पर किए जाएंगे । जिसके लिए काफी समय से गांव में भूमि तलाशी जा रही है। आखिरकार क्षेत्रीय लेखपाल अतिक्रमण को देखते हुए शासन को अपनी लिखित रिपोर्ट सौंप दी। गांव में कहीं भी सरकारी भूमि नहीं है। जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश की सरकार जगह जगह से अतिक्रमण हटवा कर अतिक्रमण मुक्त प्रदेश बना रही है ।
वही एक तरफ पकरिया पांडे गांव में इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है । अगर इसकी जांच उच्च अधिकारियों से कराई जाए । तो हो सकता है कि सच उजागर हो जाए । यदि दबंगों के द्वारा इसी तरीके से मीडिया की आवाज को दबाया गया । तो मिट जाएगा चौथे स्तंभ का अस्तित्व नहीं निकल पाएंगे सच के रास्ते , बहुत से राज भविष्य के गर्भ में ही सिमट कर अपना दम तोड़ देंगे। क्योकि पत्रकार के घर पर दर्जनों की तादाद में एक ही परिवार के लोगों ने पहुँचकर पत्रकार को मारने पीटने की रची साजिश ब्रिटिश शासन जैसे बने हालात , और दबंगों के अत्याचार का किया विरोध तो धोने पड़ सकते हैं पत्रकार को जान से हाथ ।
क्योकि उपरोक्त मामला एक पत्रकार का ही बताया जा रहा है । और खबर प्रकाशित करने व अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद भी नहीं हो रही कार्यवाही । फिलहाल अभी तक पीड़ित पत्रकार द्वारा पुलिस को सूचना नहीं दी गई । इससे पूर्व में मुख्यमंत्री , जिलाधिकारी सहित कई अन्य को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही कि मांग की गई है।