इसके साथ ही सड़क निर्माण से संबंधित सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों की सारी सड़कों को देखकर ठीक कराया जाय एवं सड़कों पर विशेष ध्यान दिया जाय। कहीं पर भी कोई सड़क खराब नहीं होनी चाहिये। जनपद में निर्माणाधीन सड़कों का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में कराना सुनिश्चित करें।
वहीं बैठक में निर्देश दिए गए हैं कि आरटीओ से समन्वय स्थापित कर सड़कों के ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर तत्काल सही कराया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, एक्सईएन प्रांतीय खण्ड प्रमोद कुमार त्रिपाठी, एक्सईएन निर्माण खंड-1 लाल जी, एक्सईएन निर्माण खंड- 2 बी.के. त्रिपाठी, एक्सईएन ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।