आजमगढ़ : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विकास खंड महराजगंज में जन जागरूकता तिरंगा मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। जिसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री पारसनाथ यादव एवं खंड विकास अधिकारी एवं संयुक्त खंड विकास अधिकारी श्री महेंद्र प्रसाद यादव व सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री मिथिलेश राय एवं सहायक विकास अधिकारी कृषि श्री विजय कुमार श्रीवास्तव महोदय द्वारा किया गया। इस रैली में समस्त सचिव सम्मानित प्रधानगण, समस्त सफाई कर्मी एवं पंचायत सहायक रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक आदि के द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
विकास खंड महराजगंज में जन जागरूकता तिरंगा मोटरसाइकिल रैली निकाली गई