महमूदाबाद , सीतापुर । जनपद सीतापुर की तहसील व कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के सिरौली चौराहे पर देशी शराब ठेका के पास सिधौली वाया महमूदाबाद सम्पर्क मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बन्दर की मौत हो गई । चौराहे पर आस पास में स्थित दुकानदारों के द्वारा बन्दर के शव का अंतिम संस्कार कराने की तैयारी की गई। जिसमें सिरौली पुलिस चौकी के कांस्टेबल आशीष कुमार, सिरौली बाबकुटी के बाबा राम लखन दास, दुर्गेश विश्वकर्मा, राम सेवक यादव, शिव कुमार, हरिशंकर नाग, चेतराम, अरविन्द चौकीदार आदि के द्वारा बन्दर के शव का अंतिम संस्कार कराया गया। और इस दौरान वहीं पर पूर्व प्रधान सुशील कुमार वर्मा सिरौली, संतोष यादव, अनिल गौतम, रोहित , जगदीश, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, प्रदीप आदि लोगों सहित अन्य लोग भी मृतक बन्दर के शव के अंतिम संस्कार में शामिल हुए ।
सिरौली चौराहे पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बंदर की हुई मौत, स्थानीय लोगों के द्वारा हुआ अंतिम संस्कार।