लायंस क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

गोंडा। लायंस क्लब गोंडा सेवा निरंतर सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। आज 5 अगस्त को डॉक्टर एससीपीएम हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर लगाकर क्लब के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने 51 यूनिट ब्लड दान किया , जिसका शुभारंभ हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ ओ एन पांडे ने रक्तदान कर रहे लोगों को प्रमाण पत्र देकर किया। डॉक्टर ओ एन पांडे ने लायंस क्लब गोंडा सेवा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप द्वारा किया गया दान लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाएगा एवं इससे समाज में जागरूकता बढ़ेगी यदि यही सिलसिला चलता रहा तो आने वाले समय में खून के लिए किसी को अपनी जान नहीं गवानी पड़ेगी। 

रक्तदान करने वाले प्रत्येक को क्लब द्वारा टी-शर्ट भी प्रदान किया गया। रक्तदान शिविर के सफल आयोजन हेतु प्रातः 10:00 बजे से लायन डॉक्टर मृणाल पांडे ,लायन अजय मित्तल ,लायन राजकुमार जायसवाल, लायन डॉक्टर के के मिश्रा, लायन बसंत कुमार नेवटिया, लायन अशोक लोहिया ,लायन शिव अग्रवाल, लायन सुशील जालान, लायन राजेश जायसवाल, लायन पवन जायसवाल, लायन किशोर सोमानी, लॉयन चंद्रकेश मिश्रा ,लायन राजीव अग्रवाल, लायन अर्जुन सोनी ,लायन चित्रार्थ तिवारी, लायन अरविंद श्रीवास्तव ,लायन आनंद नेवटिया, लायन सुमन मित्तल, लायन संगीता जालान, लायन करुणा नेवटिया, लायन अमित मित्तल एवं लायन परिवार के अमन जालान ,श्रेया जालान, नैना नेवटिया ,पुलकित अग्रवाल, सारांश अग्रवाल सहित शुभम गुप्ता ,सारांश गर्ग ,आकाश सोनी, विवेक मणि श्रीवास्तव ,शशांक जायसवाल ,विवेक मिश्रा ,शैलेश कुमार श्रीवास्तव ,अनूप चौहान ,शैलेश गुप्ता ,सुबोध ,सलमान, सनी यादव, दुर्गेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।