मौकापरस्त

हमने जिसको मान लिया,

अपना सबसे विश्वस्त।

लेकिन वो तो साबित हुआ,

देखो मौकापरस्त।।

मौकापरस्त लोग हमेशा

अपने लक्ष्य पर लगे रहते हैं,

उनके हर कदम सधे रहते हैं,

झूठ, फरेब, धोखा,चमचागिरी,

ये सब उनके लक्षण होते हैं,

मौका मिलते ही रंग दिखाते हैं,

लक्ष्य से चूकते नहीं

हर पल उमंग दिखाते हैं,

क्या व्यक्ति, क्या समाज,

क्या परिवार, क्या देश,

कोशिश सदा करते हैं विशेष,

अपनी जिंदगी में हर किसी को

मौकापरस्त मिला होगा,

जिसके वजह से मन में गिला होगा,

मौका ए आसमां के ये

बहुत बड़े बाज होते हैं,

लक्ष्य के प्रति सचेत

तीरंदाज होते हैं,

ये सबसे घुलमिल जाते हैं,

वक़्त आते ही औकात दिखाते हैं,

वक़्त का तकाजा है

इन्हें कुछ न कहिए,

धोखा खाने से बचना है तो

जहां तक हो सके

इनसे सचेत रहिए।


राजेन्द्र लाहिरी पामगढ़