मदरसा दारूल फिक्र में डीएम व एसएसपी के नेतृत्व में आयोजित हुई तिरंगा यात्रा

झण्डा गीत ‘‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा’’ का हुआ सामूहिक गायन

बहराइच । जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने अपर जिलाधिकारी मनोज़, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंन्जय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा के साथ मदरसा दारूल फिक्र दरगाह शरीफ के भ्रमण के दौरान मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रेरणा तथा प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ अन्तर्गत आगामी 11 से 17 अगस्त, 2022 तक  ‘‘स्वतन्त्रता सप्ताह’’ तथा ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम में जनपदवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मदरसा के शिक्षकों व छात्रों के साथ झण्डा गीत ‘‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊंचा रहे हमारा’’ का सामूहिक गान किया तथा मदरसा परिसर में तिरंगा यात्रा भी निकाली।