महमूदाबाद , सीतापुर। जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के थाना सदरपुर क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान मैं चार वारंटी यों को 8 अगस्त 2022 को अलग-अलग जगह से गिरफ्ता करके उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की थाना सदरपुर में तैनात उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार रावत, हमराही आरक्षी अंशुल कुमार व आरक्षी पुनीत यादव, के द्वारा मुखबिर की सूचना पर विनीत कुमार पुत्र रामबिलास निवासी लक्ष्मणपुर , अब्दुल बारी पुत्र नूर खा निवासी रुदाइन पुरवा , छोटेलाल पुत्र राम धार निवासी घरथरी , जाकिर पुत्र साबिर निवासी वखारी खुर्द को मुखबिर की सूचना पर उनके घर बखारी खुर्द से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
सदरपुर पुलिस ने चार वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।