सदरपुर पुलिस ने चार वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

महमूदाबाद , सीतापुर। जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के थाना सदरपुर क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान मैं चार वारंटी यों को 8 अगस्त 2022 को अलग-अलग जगह से गिरफ्ता  करके उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की थाना सदरपुर में तैनात उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार रावत, हमराही आरक्षी अंशुल कुमार व आरक्षी पुनीत यादव, के द्वारा मुखबिर की सूचना पर विनीत कुमार पुत्र रामबिलास निवासी लक्ष्मणपुर , अब्दुल बारी पुत्र नूर खा निवासी रुदाइन पुरवा , छोटेलाल पुत्र राम धार निवासी घरथरी , जाकिर पुत्र साबिर निवासी वखारी खुर्द को मुखबिर की सूचना पर उनके घर बखारी खुर्द से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।