- अधिकारियों के खिलाफ दिए कार्रवाई के निर्देश
सहारनपुर। वार्ड 23 और वार्ड 58 में इंटर लॉकिंग सड़क के ऊपर सीसी सड़क बनाने का खेल सामने आया तो मेयर संजीव वालिया का निर्माण विभाग पर गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अपर नगरायुक्त को निर्देश दिए कि निर्माण विभाग की इस धांधली पर रिपोर्ट तैयार कर नगरायुक्त से ठेकेदार, जेई और एई के खिलाफ कार्रवाई करायें। उन्होंने कहा कि जनता के धन का इस प्रकार दुरुपयोग किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
पार्षद आशुतोष सहगल की शिकायत पर मेयर संजीव वालिया वार्ड 23 अंसारियान चौक और वार्ड 58 के मौहल्ला संगियान जैन फाटक पर बनायी जा रही सड़कों का निरीक्षण करने पहुंचे। मेयर वालिया यह देखकर दंग रह गये कि पैच वर्क के नाम पर वार्ड 23 संगियान जैन फाटक के सामने से जा रही इंटर लॉकिंग से बनी सड़क पर दोबारा सीसी सड़क बनाने की तैयारी की जा रही है।
दर्जनों सीमेंट के कट्टे, भारी मात्रा में रेत-कोरसेंट व मशीन आदि भी मौके पर पायी गयी। मेयर ने निर्माण विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार से ठीक और अच्छी स्थिति की सड़क पर दोबारा सीसी डालने का कारण पूछा, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये, बस इतना ही बता पाये कि उन्हें अधिकारियों ने जो कहा, वहीं उन्होंने किया। मेयर ने अंसारियान चौक से इमामबाडे़ तक की सड़क का भी निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इमामबाड़ा प्रबंधन द्वारा मारवल की सड़क बनायी गयी थी लेकिन उसके ऊपर ही नयी सीसी सड़क बना दी गयी, जबकि वहां सीसी की कोई आवश्यकता नहीं थी।
इसी तरह अंसारियान चौक पर भी नयी टाइल की इंटर लॉकिंग सड़क उखाड़कर वहां भी सीसी रोड बना दी गयी। पार्षद आशुतोष ने उखाड़कर डाली टायल्स मेयर वालिया को दिखाते हुए कहा कि वहां इंटरलॉकिंग में उच्च कोटि की टायल्स का प्रयोग किया गया था। उन्होंने कहा कि मोहर्रम की तैयारियों के नाम पर निर्माण विभाग ने यह खेल किया है। पैच वर्क के नाम पर अच्छी सड़कों पर सीसी डाली जा रही है। जबकि मोहर्रम के रुट गौरीशंकर बाजार, नखासा बाजार, हलवाई हट्टा और दीनानाथ बाजार की टूटी सड़कों को बनाये जाने की आवश्यकता थी, लेकिन उन्हें नहीं बनाया गया। मौहल्ला सामानियान, कायस्थान स्थित इमामबाडे़ के चौक की सड़क टूटी पड़ी है, उसे ठीक कराने की तरफ भी ध्यान नहीं दिया गया।
मेयर संजीव वालिया ने दोनों वार्डाे के उक्त क्षेत्रों का पैदल भ्रमण करते हुए हालात का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण विभाग की इस मनमानी और धांधली पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अपर नगरायुक्त राजेश यादव को निर्देश दिए कि निर्माण विभाग की इस धांधली पर रिपोर्ट तैयार कर नगरायुक्त से ठेकेदार, जेई और एई के खिलाफ कार्रवाई करायें। उन्होंने कहा कि जनता के धन का दुरुपयोग किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि यही पैसा अन्य टूटी-फूटी गलियों के निर्माण पर लगाया जाता तो उस क्षेत्र की जनता का भला हो जाता। इस दौरान, अधीशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव व सहायक अभियंता दानिश नकवी भी मौजूद रहे।