पाकिस्तान के खिलाफ रंग में नहीं दिखे विराट

विराट कोहली को हम रन मशीन के नाम से भी जानते हैं। पिछले दशक में उन्होंने सभी फॉर्मेट में रनों का अंबार लगाकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। यही वजह है हर फॉर्मेट में उनका औसत 50 के पार बना हुआ था। मगर पिछले कुछ समय से विराट खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। कभी हर सीरीज में 1-2 शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी बार 100 रन का आंकड़ा नवंबर 2019 में छुआ था। 2022 में तो कोहली एक ही बार 50 का आंकड़ा पार कर पाए हैं। इसी वजह से अब कोहली का बैटिंग औसत भी लगातार गिरता जा रहा है। बीते दिनों टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 50 के नीचे पहुंचा और अब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद टी20 क्रिकेट में भी उनका औसत गिर गया है।

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले कोहली का टी20आई में औसत 50.12 का था, मगर रविवार को 35 रनों की पारी खेलने के बाद कोहली का क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में औसत 49.89 का रह गया है, वहीं टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 49.53 का है। अब वनडे क्रिकेट में ही कोहली का औसत 50 से अधिक का है। 50 ओवर क्रिकेट में उनका औसत 57.68 का चल रहा है।

कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 102 टेस्ट में 27 शतकीय पारियों की मदद से 8074 रन बनाए हैं, वहीं 262 वनडे में 43 शतकों के साथ उनके नाम 12344 रन दर्ज है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में खेले 100 मैचों में किंग कोहली ने 3343 रन बनाए हैं।

खराब फॉर्म के चलते कोहली ने हाल ही में एक महीने का ब्रेक लिया था। एशिया कप में वापसी के दौरान इस महान खिलाड़ी ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान हो गए थे। ऐसे में वह अब फ्रेश होकर वापस लौटे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 35 रनों की पारी के दौरान कोहली शुरुआत में जूझते हुए दिखाई दिए, उन्हें कुछ जीवनदान भी मिले, मगर उन्होंने इस दौरान कई कमाल के शॉट भी खेले। उम्मीद है कोहली इस टूर्नामेंट के दौरान अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल कर लेंगे।