आजमगढ़ : जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में कौशल विकास मिशन, आईटीआई एवं श्रम सेवायोजन विभाग की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभाग द्वारा प्रशिक्षित विभिन्न ट्रेडों के युवा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए वृहद स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि रोजगार मेले के आयोजन हेतु दिनांक एवं स्थान को सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि रोजगार मेले के दृष्टिगत अधिक से अधिक युवा बेरोजगारों को प्लेसमेंट दिलाने के लिए गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ऐसे छात्र जो 2-3 वर्ष पूर्व विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं तथा उनका प्लेसमेंट किसी भी कंपनी में नहीं हुआ है, उनका डाटा कंपनियों को उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि गोरखपुर, वाराणसी एवं प्रयागराज में आने वाले कंपनियों से संपर्क किया जाए, तथा उनके डिमांड के अनुसार प्रशिक्षित युवाओं का डाटा शेयर करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि रोजगार मेले मे आने के लिए नई कंपनियों से संपर्क कर आमंत्रित किया जाय। उन्होंने कहा कि कंपनियों से बात कर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि उनकी प्रशासन से क्या आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जहां आवश्यक हो, वहां मुझसे या मुख्य विकास अधिकारी से बात करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि जॉब फेयर में प्रतिभाग करने वाले युवाओं का कंप्यूटराइज रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कंपनियों को प्रशिक्षित युवाओं का जॉब प्रोफाइल उपलब्ध कराया जाए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मैन पावर सप्लाई करने वाली प्राइवेट एजेंसियों से संपर्क कर युवाओं को रोजगार देना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे युवा जो प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं तथा निजी व्यवसाय करना चाहते हैं, उन्हें बैंकों से भी लोन दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोन प्राप्त कराने मे विभागीय अधिकारी उनकी मदद करें।
जिलाधिकारी ने उद्योग विभाग को निर्देश दिया कि उद्यमियों से बात कर उनकी कंपनी की आवश्यकता के अनुरूप प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित युवाओं की सूची उद्यमियों को उपलब्ध करा दिया जाए, ताकि उनका प्लेसमेंट कराया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि कांट्रेक्टर, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य, नलकूप एवं अन्य बड़ी कंपनियों के ठेकेदारों तथा ऑटोमोबाइल कंपनियों से संपर्क कर उनकी डिमांड के अनुसार प्रशिक्षित विभिन्न ट्रेडों में युवाओं का अधिक से अधिक प्लेसमेंट रोजगार मेले में कराया जाए। उन्होंने कहा कि इस बार रोजगार मेले में प्लेसमेंट का लक्ष्य कम से कम 2 हजार होना चाहिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला, श्रम एवं सेवायोजन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़, उद्योग एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।