सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के इंग्लिश मीडियम भवन में पाठ्यपुस्तकों के रखरखाव प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मान किया गया

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील व कोतवाली महमूदाबाद कस्बे में स्थित सीता ग्रुप आफ एजुकेशन के इंग्लिश मीडियम भवन में पाठ्य पुस्तकों के रखरखाव प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मान किया गया। और इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। तथा कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत कॉलेज के डिप्टी मैनेजर आंजनेय आशीष वाजपेयी, वागीश दिनकर वाजपेयी, उप प्रधानाचार्य अवनीश अवस्थी, रितुजा वाजपेयी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। और वहां पर व्यवस्थित जीवन जीने की आदत छात्र जीवन से ही शुरू हो जाती है। जो विद्यार्थी अपने छात्र जीवन में व्यवस्थित रहते हैं उनका भविष्य उज्जवल होता है । 

उक्त बात सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के इंग्लिश मीडियम भवन के सभागार में स्कूल बैग, पाठ्यपुस्तकों के रखरखाव प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए स्वाति सेवा सदन अस्पताल की संरक्षिका डॉ. अरूणा मणि मिश्रा ने कहीं । और उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व होता है। अनुशासन के बिना कोई किसी भी क्षेत्र में सफल नहीं हो सकता। छात्रों के बीच संपन्न हुई स्कूल बैग व पाठ्यपुस्तकों के रखरखाव प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले तीन दर्जन प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने आकर्षक पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने वाले 11 शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी पुरस्कृत किया गया।