वाराणसी : क्रिएटिव पपेट थिएटर ट्रस्ट वाराणसी द्वारा मुंशी प्रेमचंद जी के जन्म तिथि पर सभी कलाकारों और सदस्यो ने प्रेमचंद जी को याद किया और उनकी कार्यों को समाज में पहुंचाने के लिए एक छोटा सा कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्था की ओर से सभी अतिथिओ का स्वागत मिथिलेश दूबे ने किया और मंच संचालन मशहूर रंगक्रमी जॉयदेव दास जी ने काफी शानदार तरीके से किया। कार्यक्रम के आरंभ में प्रेमचंद जी के तस्वीर पर मुख्य अतिथि शास्त्री अवध राज के साथ अन्य अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया।
तत्पश्चात मुंशी प्रेमचन्द और देश भक्ति नामक डिजिटल कठपुतली नाटक का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि के रूप में आए श्री अजय जी ने किया। नाटक में मुंशी प्रेमचन्द जी के कुछ घटनाओं को दर्शाया गया हैं जैसे कि प्रेम चंद्र जी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बातो से प्रेरित होकर देश हित में लिखना प्रारंभ किया। मुंशी जी ने अंग्रेजी को कभी सलाम नही किया। अंग्रेजो ने उनके "सोजे वतन" पुस्तक प्रतिबंधित कर दिया। फिर भी वो झुके नहीं नाम प्रवर्तित कर लिखना जारी रखा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शास्त्रीय अवध राज, विशिष्ट अतिथि श्री अजय जी ,संस्था की सचिव रम्भा सिंह,संस्था के संस्थापक मिथिलेश दूबे,मशहूर रंगकर्मी श्री जॉयदेव दास जी साथ में कठपुतली कलाकार विशाल कुमार विश्वकर्मा,गौरव श्रीवास्तव,अनिल कुमार,विशाल भारती, सूरज, डा. मनीषा सिंह,अन्य सदस्य की सक्रिय भागीदारी रही।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि महोदय ने मुंशी प्रेमचन्द जी के बारे में विस्तार पूर्वक उनके जीवनी की व्याख्या किया जिसमे प्रेमचंद के बचपन से लेकर जीवन के अंत तक की कहानी को एक साथ समायोजित करके भावपूर्ण तरीके से बताया। बात ही बात में बनारस की पुरानी लयत्मकता और महत्वपूर्ण बाते उभर आई।