बवासीर एक आम बीमारी है, जो किसी को भी प्रभावित कर सकती है। इसे मेडिकल भाषा में हैमोराहोइड के नाम से जाना जाता है। यह बीमारी मलाशय और गुदा हिस्से को प्रभावित करती है। बवासीर आमतौर पर कब्ज के कारण होने वाली बीमारी है। इस बीमारी में स्टूल पास नहीं हो पाता है जिससे मलाशय और गुदा क्षेत्र की नसें फूल जाती हैं और मस्से बन जाते हैं। इन मस्सों में दर्द होता है और कई बार खून भी आता है। ऐसे में आयुर्वेद से लेकर घरेलू उपचार की मदद से बवासीर की परेशानी से राहत पाया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे कुछ घरेलू उपाय अपनाकर आप बवासीर के मस्सों से छुटकारा पा सकते हैं।
बवासीर के लक्षण-
-मलत्याग के समय मलाशय में अत्यधिक पीड़ा
-गुदा के आस-पास कठोर गांठ जैसी महसूस होती है।
-बार-बार मल त्यागने की इच्छा होना, लेकिन त्यागते समय मल न निकलना।
-शौच के बाद भी पेट साफ ना हेने का आभास होना।
-शौच के वक्त जलन के साथ लाल चमकदार खून का आना।
-शौच के वक्त रक्तस्राव और खुजली होना
-गुदे की नसों में सूजन आना और लाल होना
-गुदे में सूजन के साथ जलन होना
-शौच करते वक्त टट्टी के साथ खून निकलना
-भूख ना लगना और चिड़चिड़ाहट होना आदि।
बवासीर से निजात पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय-
-नीम का तेल को बवासीर के मस्सों पर लगाने से आराम मिलता है।
-छाछ या पतली दही में काला नमक और जीरा पाउडर डालकर पीने से भी बवासीर के मस्सों से आराम मिलता है।
-छाछ में सोंठ का चूर्ण, सेंधा नमक, पिसा जीरा व जरा-सी हींग डालकर भी आप सेवन कर सकते हैं। ऐसा करने से आप देखेंगे कि आपको मस्सों से छुटकारा मिल रहा है।
-दालचीनी के तेल का इस्तेमाल करने से बवासीर की परेशानियों को कम किया जा सकता है। दालचीनी एसेंशियल ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है, जो सूजन से राहत मिल सकता है। बवासीर की परेशानी होने पर दालचीनी एसेंशियल ऑयल के साथ अन्य वाहक तेल मिक्स कर लें। अब इस तेल को प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे आपको काफी राहत मिल सकता है।
-लौंग एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदों का इस्तेमाल करने से बवासीर की परेशानी से राहत पा सकते हैं। यह गुदा और मलाशय में होने वाले दर्द और सूजन को कम करने में प्रभावी है। अगर आपकी स्किन संवेदनशील है, तो प्रभावित हिस्से पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें।
-बवासीर की समस्या से निजात पाने के लिए देसी घी में चुटकीभर हल्दी मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें और बवासीर वाली जगह पर नियमित तौर पर लगाने से कुछ ही दिनों में बवासीर की समस्या गायब हो जाएगी।
-टी ट्री ऑयल बैक्टीरिया को खत्म करने का गुण रखता है। यह सूजन को कम करता है। साथ ही बवासीर की अन्य परेशानी से राहत दिला सकता है। संवेदनशील स्किन वाले लोग भी टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इस तेल को जोजोबा तेल या नारियल के तेल के साथ मिक्स करके ही अपने प्रभावित हिस्से पर लगाएं। यह ऑयल ऑइंटमेंट की तरह बवासीर की परेशानी में कार्य करता है।