जामा मस्जिद में शांतिपूर्ण रही जुमे की नमाज

मोहर्रम और सावन के चलते पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहे जवान

अलीगढ़। जुमे की नमाज शांतिपूर्ण रही। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की निगरानी में नमाज पढ़ी गई। शांति बनी रहे और किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुलिसकर्मी तैनात रहे। ऊपरकोट स्थित शाही जामा मस्जिद में नमाज पढ़ी गई। मोहर्रम माह शुरू हो चुका है और पवित्र सावन महीना भी चल रहा है। इसके चलते पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। शाहर का माहौल न बिगड़े और अराजक लोग किसी तरह की गड़बड़ी न कर पाएं, इसके लिए पुलिस कोई भी लापरवाही नहीं बरत रही है। 

नमाज के दौरान पुलिस पूरी तरह से चैकन्ना रही। प्रशासन की निगरानी में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से हुई। ऊपरकोट स्थित शाही जामा मस्जिद में दोपहर 2 बजे जुमे की नमाज अदा की गई। फोर्स और पुलिस की स्पेशल टीमें तैनात रही। अधिकारियों ने खुद सारे इलाके में पैदल गश्त की और आमजनों से बातचीत भी की। दोपहर 2 बजे नमाज शुरू हुई और शांति के साथ खत्म हुई। इसके बाद अधिकारियों ने चैन की सांस ली। लोगों से अपील की गई कि त्योहारों को शांति पूर्ण तरीके से मनाया जाए। 

इस दौरान किसी के बहकावे में न आए। अगर किसी व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध लगती है तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। जुमे की नमाज और इसकी संवेदनशीलता को देखते हुए ऊपरकोट शाही जामा मस्जिद, कोतवाली इलाका, फूल चौराहा और इसके आसपास के इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात रही। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने खुद पैदल गश्त करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

जुमे का दिन शांतिपूर्ण ही रहा और सड़कों पर चहल-पहल भी रही। मस्जिद की आसपास की दुकानें खुली रही और लोग आम दिनों की तरह सामान्य तरीके से खरीदारी और घूमते फिरते नजर आए। नमाज पूरी होने के बाद अधिकारियों ने क्षेत्रीय सीओ और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वह क्षेत्र में लगातार अपनी नजर बनाकर रखें। जरा भी गड़बड़ी नजर आए तो तत्काल कार्रवाई करें।