इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन

सहारनपुर। दिल्ली रोड स्थित इन्फेंट जीसस स्कूल में आज एक कार्यक्रम इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रहे पूर्व सांसद राघव लखन पाल का स्कूल प्रशासन की ओर से भव्य स्वागत सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में काउंसिल कमेटी के लिए उन का निर्धारण किया गया और सेरेमनी में छात्र छात्राओं मैं अब्दुल अहद को हेड बॉय वे महिमा हेड गर्ल चुना गया जिनको सेरेमनी में बैच व पटका तथा स्कूल फ्लैग देकर स्वागत सम्मान किया गया और उनको जिम्मेदारी दी कार्यक्रम में अन्य छात्र-छात्राओं को भी उनके क्लास संबंधी हेड ब्वॉय एंड गर्ल की जिम्मेदारी दी गई और सभी को बैच वे हेड बॉय हेड गर्ल का मटका पहनाया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती लॉरेन सिम लाए द्वारा भी छात्र छात्राओं का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।