चित्रकूट। भाद्रपद अमावस्या मेला के दृष्टिगत जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा द्वारा रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में लगे अधि0/कर्मचारीगण को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देश दिए गए। आने वाले दर्शनार्थी/श्रद्धालुओं से शालीनता पूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए गए ।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी कुँवर बहादुर सिंह, उपजिलाधिकारी सदर पूजा यादव, क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय, क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय, पीआरओ वीर प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण कुमार सिंह, यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।