जिलाधिकारी ने गौशाला का किया औचक निरीक्षण

फतेहपुर। जिलाधिकारी श्रुति ने दिन शुक्रवार को कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय केन्द्र नगर पालिका परिषद सदर का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान  गौशाला में 530 गौवंश पाए गए । गौशाला परिसर की खाली पड़ी जमीन में नैपियर घास लगवाने के निर्देश सम्बन्धित को दिए। उन्होंने गौशाला परिसर में जल जमाव पाए जाने पर जल निकासी का प्रबंध तत्काल कराने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर को दिए। उन्होंने कहा कि गौशाला परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए, रोस्टर  बनाकर सफाईकर्मी लगाकर दिन में दो बार साफ सफाई करायी जाए। गौवंश गंदगी में न रहने पाए । 

गौवंशो को पिलाये जाने वाले पानी की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी से गौवंशो के टीकाकरण व पशुओं के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और कहा कि गौवंशो का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण व टीकाकरण किया जाए एवं गौवंशो के स्वास्थ्य के साथ सेहत का विशेष ध्यान दिया जाए। गौवंशो के हरे चारे, भूषा, पशु आहार आदि की उपलब्धता की जानकारी ली जो पर्याप्त मात्रा में पाया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री धीरेन्द्र प्रताप, उपजिलाधिकारी सदर श्री नन्द प्रकाश मौर्य, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर श्रीमती मीरा सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे ।