सहारनपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट व्यवसायिक ड्रोन निर्माण में जनपद के प्रतिभाशाली एवं पं.मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के छात्र हर्ष सहगल की उपलब्धि पर समाज के बुद्धिजीवि वर्गों ने खुशी जाहिर की है।
नवीन नगर सहारनपुर निवासी हर्ष सहगल के पिता जगजीत सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस दीक्षान्त समारोह में प्रदेश की महामहिम राज्यपाल एवं उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित करने के उपरान्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट व्यवसायिक ड्रोन निर्माण प्रगति का अवलोकन करे हुए मार्गदर्शन दिया कि युवाओं की प्रतिभा व ऊर्जा से बडत्री अर्थव्यवस्था बनाने के लिए उ0प्र0 को हर्ष सहगल का सराहनीय योगदान है जिसे और निखारने के लिए सक्षम स्तरों से हर्ष सहगल का सहयोग किया जायेगा। उक्त उपलब्धि एवं विश्वविद्यालय की ए ग्रेड प्राप्त होना प्रदेश को तकनीकी व्यवसाय में अग्रसर दिखाता है। भारत सरकार की ओर से प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को बधाई एवं सहयोग का आश्वासन दिया गया।
श्री सहगल ने बताया कि कृषि कार्य के लिए विश्वविद्यालय की ओर से बनाये जा रहे ड्रोन से 20 किलोगाम तक का वजन ढोया जा सकता है और एक एकड़ खेत में कीटनाशक का छिड़काव महज सात मिनट में किया जा सकेगा। इससे किटनाशक तो कम लगेगा ही किसान भी सुरक्षित रहेगा।