प्रभु जी की रसोई का सेवाभाव अद्वितीय: रमेश यादव

सहारनपुर। प्रभु जी की रसोई का सेवाभाव अद्वितीय है। प्रदेश में अपने आप मे अनोखी इस रसोई के द्वारा अब तक लाखों निसहाय व जरूरत लोगों को निःशुल्क भोजन कराया जाना सराहनीय कार्य है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। 

उक्त विचार आज यहां लोक कल्याण समिति एवं नगर निगम के तत्वावधान में संचालित प्रभु जी की रसोई में वरिष्ठ पत्रकार रमेश यादव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गंगा की धारा अविरल रूप में सभी का कल्याण करती है, उसी प्रकार प्रभु जी की रसोई अविरल रूप से मानव सेवा कर रही है, जो कि सेवा भाव का अनूठा उदाहरण है।

लोक कल्याण समिति के सचिव एवं प्रभु जी की रसोई के संचालक शीतल टण्डन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभु जी की रसोई का प्रारंभ 9 अगस्त 2017 को किया गया था जो कि पिछले 5 वर्षों से लगातार जारी है और अब तक लगभग आठ लाख जरूरतमंदों, निसहाय लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा चुकी है और यह प्रयास निरंतर अविरल जारी रहेगा। श्री टण्डन ने बताया कि लाॅकडाउन अवधि में तो प्रभु  जी की रसोई द्वारा प्रतिदिन हजारों लोगों को भोजन वितरित किया। रसोई प्रतिदिन संचालित हो रही है और उत्तम क्वालिटी का भोजन  शुद्धता के साथ तैयार कराकर वितरित किया जाता है। 

श्री टण्डन ने बताया कि प्रभु जी की रसोई के सेवा कार्य से प्रभावित होकर अपनी वैवाहिक वर्षगांठ, जन्मदिन आदि मनाने के लिए आते हैं और भोजन वितरित कर सेवा करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि रोटरी क्लब, व्यापारी, समाजसेवी एवं अन्य संगठनों द्वारा भी पूर्ण सहयोग किया जाता है और सेवा भाव से प्रभु जी की रसोई में आकर सहयोग प्रदान किया जाता है। 

इस अवसर पर श्री यादव को तिरंगा,वस्त्र, पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया तथा उनके दीर्घायु की कामना की गयी। इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिव शीतल टण्डन, कर्नल संजय मिडढा, वरिष्ठ पत्रकार अंजुम सिद्दिकी, संजीव सचदेवा, भोपाल सिंह सैनी, अंकुश कर्णवाल, हेमन्त कपूर आदि मौजूद रहे।