सहारनपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में इंडियन डेंटल एसोसिएशन सहारनपुर शाखा द्वारा गुरुद्वारा रोड स्थित होटल में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके संयोजक डॉ0 पंकज खन्ना डॉ0 विक्रांत मेहंदी रता रहे कार्यक्रम में इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे जिनके द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई ।
इस कार्यक्रम में सभी से अपील की गई कि वह आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाएं और सभी ने राष्ट्रीय ध्वज हाथ में लेकर जय हिंद का जयघोष किया और अपील की कि सभी अपने घरों में अपने प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाएं और उसका सम्मान करें इसको लेकर उन्होंने वहां पहुंचे सभी डॉक्टर्स को राष्ट्रीय ध्वज की भेंट किए जानकारी देते हुए पंकज खन्ना ने बताया कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं ।
इसी उपलक्ष में आज देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम का भी आयोजन किया और सभी ने एक स्वर में जय हिंद जय भारत माता का जयघोष किया और सभी लोग हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई अपील को पूर्ण रुप से लागू करेंगे और सभी लोग अपने घरों में सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर सीमा शर्मा, डॉक्टर शैलजा चटर्जी, डॉक्टर हितेश भादवा, डॉ0 हिमांशु गुप्ता,सुधीर तोमर,डॉ0 आशीष जैन.रमनदीप सिंह,रजत शर्मा, डॉक्टर सौरभ, डॉक्टर वैशाली, अकरम, डॉ0 विजय आदि उपस्थित रहे और सभी ने एक दूसरे का सम्मान भी किया।