निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया

सहारनपुर। निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आज आई क्यू सुपर स्पेशलिटी आंखों के अस्पताल में मैक्स हॉस्पिटल देहरादून व आईक्यू अस्पताल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आई क्यू अस्पताल के विशेषज्ञ व मैक्स अस्पताल देहरादून के डॉक्टरों द्वारा नेत्र जांच बीपी शुगर ई सी जी की सुविधा निशुल्क दी गई ।

शिविर में 20 लोगों को मोतियाबिंद 15 को रेटिना 50 लोगों को चश्मा लगाने की सलाह दी गई वही मैक्स अस्पताल की टीम द्वारा 200 लोगों की ईसीजी की गई शिविर में मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर सोहेल डॉ0 आनंदिता बनर्जी हृदय रोग विशेषज्ञ मैनेजर राजेंद्र रतूड़ी आई क्यू हॉस्पिटल के मैनेजर निहारिका मार्केटिंग मैनेजर सुरेंद्र कुमार आई क्यू अस्पताल की समस्त स्टाफ मौजूद रहे।