फतेहपुर। जिलाधिकारी श्रुति ने मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एम0आर0एफ0) सेन्टर नगर पालिका परिषद सदर एवं नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना मलाका का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कूड़े के निस्तारण प्रक्रिया को मशीन द्वारा कैसे किया जाता है कि जानकारी ली और मौके पर देखा भी ।
कूड़े की छटाई कर प्लास्टिक व अन्य चीजों को अलग कर खाद बनाये जाने वाले कूड़े को अलग कर कंपोस्ट तैयार किये जाने की मशीन की प्रक्रिया की जानकारी की । उन्होंने कहा कि कूड़ा निस्तारण में लगे कर्मचारी अपनी सुरक्षा किट(हैंड ग्लब्स, मास्क, जूते आदि) पहनकर ही कूड़ा निस्तारण प्रक्रिया संचालित करें ।
कूड़ा निस्तारण में अलग किये गए प्लास्टिक को जहाँ से अनुबंधित है, वहाँ पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए भेजा जाए। एम0आर0एफ0 सेन्टर में नगर पालिका परिषद सदर के 06 वार्डो का कूड़ा भेजा जाता है, नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में लगी कार्यदायी संस्था मेसर्स, इकोस्टेन इंफ्रा प्रा0लि0 से कूड़ा निस्तारण प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली और कहा कि कूड़ा निस्तारण के कार्य मे तेजी लाकर कम्पोस्ट खाद तैयार किया जाए ।
इस अवसर पर इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री धीरेन्द्र प्रताप, उपजिलाधिकारी सदर श्री नन्द प्रकाश मौर्य, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर श्रीमती मीरा सिंह सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे ।