सहारनपुर। श्री जगन्नाथ इस्कॉन आउट पोस्ट सेंटर इनॉग्रेशन सेरेमनी को लेकर भगवान जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना की गई जनता रोड स्थित जानकी धाम कॉलोनी में इस्कॉन मंदिर में सर्वप्रथम महा अभिषेक हुआ जिसमें भगवान जगन्नाथ जी की स्वरूपों का सभी को दर्शन कराया गया इसका उद्घाटन महापौर संजीव वालिया.महानगर अध्यक्ष राकेश जैन,सुशील अग्रवाल,अतुल अग्रवाल.भारत करणवाल,रमी धवन द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया इसके पश्चात महा अभिषेक कार्यक्रम हुआ कीर्तन हुआ ।
विधि विधान के साथ भगवान जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना की गई और महा आरती का आयोजन किया गया जिसके पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया इस बारे में जानकारी देते हुए भारत करणवाल ने बताया कि भगवान जगन्नाथ जी ने सहारनपुर वासियों पर विशेष कृपा की और यहां पर भी उनका भव्य स्थान बना उन्होंने सब लोगों से यहां पहुंच कर दर्शन करने की अपील भी की उनका कहना था कि सभी लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग किया है ।
और हम सभी का धन्यवाद करते हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीधाम प्रभु,राधा गोलोक आनंद महाराज सूत गोस्वामी,सुशील कुमार अग्रवाल,अतुल अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल,श्रुति अग्रवाल,ऋषि करणवाल,अंकित करणवाल, गगन करणवाल.संजय करणवाल.अंश करणवाल.रितु अग्रवाल,अनामिका करणवाल. अंशिका कर्नवाल,संजय करणवाल,शेखर करणवाल, विराट जयसवाल राजीव शर्मा संजीव शर्मा,अजय शर्मा गगन कर्नवाल,अंकित करणवाला, किशन लाल,अभिषेक करणवाल,गगन कंडवाल,संजय करणवाल,विनीत करणवाल मौजूद रहे।