पत्रकार समाज कल्याण समिति"के जिलाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी देवरवा के आमंत्रण पर तुलसीदास जी की जन्म जयंती कार्यक्रम में पहुंचे अरविंद कुमार शर्मा
चित्रकूट : तुलसी तीर्थ राजापुर धाम में तुलसी जन्म जयंती महोत्सव कार्यक्रम बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ चल रहा है तुलसी तीर्थ राजापुर धाम को नगर वासियों ने दुल्हन की तरह सजाया है जगह-जगह स्वागत द्वार पुष्प मालाओं से पूरी नगरी को गोस्वामी जी की जन्म जयंती में एक नया रूप प्रदान किया गया है 29 जून को लखनऊ जाकर तुलसी जन्म जयंती महोत्सव कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र कई माननीय और तुलसी प्रेमियों को दिया गया था जिसमें पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा मौजूदा सरकार में ऊर्जा मंत्री व नगर विकास मंत्री के पद पर आसीन हैं ।
पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष अनिल देवरवा ,राजेंद्र पांडेय अशोक सोनी और उमेश सोनी सभी मिलकर ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार में अरविंद कुमार शर्मा से तुलसी जन्म जयंती महोत्सव कार्यक्रम में आने के लिए निवेदन किया था और मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि तुलसी जन्म जयंती में मैं समय निकालकर जरूर सम्मिलित रहुगा।
कल शाम ऊर्जा मंत्री आकर तुलसी जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित हुए पूज्य गुरुदेव महाराज रामदास जी से चरण वंदन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया और विश्व धरोहर श्री रामचरितमानस के पवित्र दर्शन किए और राम दरबार मंदिर में जा कर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष अनिल देवरवा ने राम गणेश पांडे जी द्वारा लिखित पुस्तक मंजिल अरविंद कुमार शर्मा पूर्व आईएएस अधिकारी मौजूदा सरकार में ऊर्जा मंत्री व नगर विकास मंत्री को भेंट किया।
और मंत्री जी का तुलसी जन्म जयंती महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर बहुत-बहुत आभार प्रकट किया और स्वागत अभिनंदन किया। इस मौके पर राजेंद्र पांडे उमेश सोनी अशोक सोनी वीरेंद्र द्विवेदी मनीष मिश्रा सुनील मिश्रा अंजनी तिवारी राजेश श्रीवास्तव सभासद सतीश मिश्रा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।