दो दर्जन गायों को सहारा देने वाला खुद हुआ बेसहारा



जिला विकास अधिकारी को सूचना देने के बावजूद भी नहीं मिली कोई सुविधा

फतेहपुर : सुबे के मुखिया योगी बाबा के गायों की रक्षा का सपना को साकार करने में तन मन धन से लगा रहता था बहुआ ब्लॉक के कुंड़वारी ग्राम सभा का रहने वाला लगभग 60 वर्षीय अतर यादव पुत्र भोला यादव आज खुद बेसहारा हो गया है। क्षेत्र के संबंधित अधिकारी अभी तक नहीं गायों को पालने वाले के लिए कुछ किया ना ही गायों के लिए कुछ किया। आब गाय भी बेसहारा हो गई। 

दरअसल आतर यादव लगभग 40 गायों की देखभाल करता था और गांव गांव जाकर भीख के तरीके पैसा मांगता था जिससे कि गायों के लिए चारा पानी की व्यवस्था कर सकें यहां तक की गायों को चराने वालों के लिए मजदूरी भी दिया करता था। एक दिन वह पैसा मांगने के लिए घर से निकला था कि अचानक साइकिल से गिर गया जिसके चलते अतर यादव को लकवा मार गया अतर यादव की शादी भी नहीं हुई थी जिससे कि कोई देखभाल करने के लिए संतान हो। 

अब आतर यादव और गायों की देखभाल इनका छोटा भाई नवरंग यादव और नवरंग का पुत्र दीपक करता है। अतर यादव ने बताया कि पिछले महीने मैंने माननीय के लेटर पैड में लिखकर जिला विकास अधिकारी को दिया था की गायों के लिए कोई सुविधा प्रदान करें लेकिन कुछ भी नहीं हो सका। अतर यादव ने कहा कि अब मेरी ऐसी हालत है तो गायों का क्या होगा।