हाल ही में अपने यूट्यूब चौनल पर रतन राजपूत ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए एक डरावनी घटना का खुलासा किया है। वीडियो की शुरुआत एक्ट्रेस के फोन खरीदने से होती है, क्योंकि पुराना फोन खराब होने के बाद वह नया फोन खरीदने एक स्टोर में जाती हैं। इसके बाद वह अपनी फोन चोरी होने का किस्सा सुनाती हैं। वह बताती हैं कि, एक बार जब वह दिल्ली में मंडी हाउस से थिएटर करके वापस लौट रही थीं, तब उनका किसी ने फोन छीन लिया था। ये उनका पहला फोन था।
रतन आगे वीडियो में बताती हैं कि जब उनका फोन चोरी हुआ तो पब्लिक सिर्फ देख रही थी और किसी ने कुछ भी करने या चोर को रोकने की कोशिश नहीं की। इसके बाद वह अपना फोन वापस लेने के लिए चोर के पीछे भागीं, लेकिन वह इसके चलते वो भीड़ से काफी आगे निकल आई, जहां उनके साथ एक डरावनी घटना होते-होते बचा। एक्ट्रेस ने कहा, “अचानक से मेरे पास एक लड़का आया, जिससे मैंने फोन के लिए मदद मांगी। फिर उसने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे घसीटने लगा। इस दौरान वह अजीब तरह से हंसने लगा।
मैं उससे कह रही थी कि, वह मुझे छोड़े। मैं ताकत लगाकर उससे छूट करके सड़क की ओर जाना चाहती थी, लेकिन वह मुझे जंगल की ओर घसीट रहा था। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वो अंदर से कमजोर पड़ने लगी थी, लेकिन तभी वहां से जा रहे एक बाईक वाले ने उनकी मदद की। शख्स ने उन्हें बचाया और घर तक भी ड्राप किया। रतन के साथ उनके फैंस के लिए भी ये घटनी दिल को दहला देने वाला था। वीडियो में रतन इस घटना को सुनाते हुए काफी घबरा भी रही थी।