मुख्यमंत्री आदेश का अधिकारी उड़ा रहे धज्जियां ,छुट्टा गाय बैल खा रहे खेत

मनकापुर (गोंडा) : मनकापुर तहसील अंतर्गत हर ग्राम सभा हर मजरा छुट्टा गाय बैल सॉड से परेशान है सैकड़ों किसानों ने अपने खेतों को बोना बंद कर दिया किसानों का कहना है कि इस महंगाई के जमाने में ट्रैक्टर से जुताई मजदूरी दे कर के धान लगाई, गन्ना लगवाई ,उड़द, तिल, अरहर की बोवाई करवाने के बाद जब पशुओं को खेत चर जाना है तो काहे के लिए बोवाई कराया जाए। अगर इसी तरह से पशु खेत को चरते रहे तो एक दिन खाने के लाले जरूर पड़ जाएंगे उधार सीएम योगी आदित्यनाथ जी का सख्त आदेश है कि छुट्टा पशु को गौशालाओं में छोड़ा जाए एवं नए गोसाले बनाए जाएं परंतु इस पर जिले के निचले स्तर के अधिकारी और कर्मचारी मामले को लटकाए रखते हुए गौशालाओं को बनवाने में उपेक्षित रवैया रखते हैं जो गौशाला बन ही गया है। 

उनका सही ढंग से संचालन नहीं करते ग्रामसभा भिटौरा में काफी दिनों से गौशाला के लिए जमीन चिन्हित भी कर दी गई  भूमि पूजन भी हो गया पर अभी तक गौशाला का निर्माण कार्य शुरू हुआ अगर यह निर्माण कार्य शुरू हो जाता तो कम से कम इधर के किसान आराम में हो जाते व फसलों को अच्छी तरीके से लगाते जिससे किसान के आय के साथ-साथ समाज और प्रदेश सब का भला होता अधिकारियों के उपेक्षा पूर्ण रवैया से किसानों को खेती छोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है और किसान बेरोजगार होता जा रहा है अगर जल्द ही सरकार व उच्च अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया तो प्रदेश में सिर्फ केवल गाय बैल ही चरेंगे किसानों को भूखे मरना पड़ेगा इस बात को लेकर किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है और यह किसी ना किसी दिन एक बड़े आंदोलन का रूप ले लेगा।