आकाश चोपड़ा ने इस टीम में 15 नहीं बल्कि 16 खिलाड़ियों को चुना है। एशिया कप 2022 के लिए संभावित स्क्वॉड में आकाश चोपड़ा ने मोहम्मद शमी को भी जगह दी है। आकाश चोपड़ा की टीम में संजू सैमसन, ईशान किशन, आवेश खान और कुलदीप यादव के लिए कोई जगह नहीं है। इसके अलावा उन्होंने श्रेयस अय्यर को भी टीम से बाहर बैठाया है। आकाश चोपड़ा ने इस टीम में विराट कोहली, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह की वापसी कराई है। एशिया कप दुबई में खेला जाना है और इस वजह से टीम में रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल तीनों को चुना है।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि वैसे तो 15 खिलाड़ी चुने जाते हैं, लेकिन अगर 16 खिलाड़ियों को चुना गया, तो उनकी ओर से अक्षर पटेल को इसमें जगह मिलनी चाहिए।