कॉफी विद करण 7’ में होस्ट के अटपटे सवालों का आमिर खान ने किया पलटवार, बैकफुट पर आए करण जोहर

बॉलीवुड डायरेक्टर करण जोहर  अपने चर्चित चैट शो कॉफी विद करण 7 को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहे है। इस शो के हर एक एपिसोड को फैंस काफी पसंद कर रहे है। कॉफी विद करण 7 के अगले एपिसोड में आमिर खान और करीना कपूर नजर आने वाले है। इस एपिसोड का लोग बेस्रबी से इंतजार कर रहे है। हाल ही में इस एपिसोड का प्रोमो वीडियो सामने आया है। 

 जिसमें आमिर खान करण जोहर पर जमकर बरसते नजर आ रहे है। कॉफी विद करण में सेलेब्स के पर्सनल लाइफ से लेकर कई तरह की फिल्मी गॉसिप सामने आती रहती है। शो में करण इन सितारों से एक से बढ़कर एक अटपटे और अतरंगी सवाल पूछते नजर रहते है, जिस वजह से अक्सर इस शो को लेकर कोई न कोई कॉन्ट्रोवर्सी भी होती रहती है। कॉफी विद करण 7 के पांचवे एपिसोड का प्रोमो जमकर चर्चा में बना हुआ है। इस एपिसोड में शिरकत करने आमिर खान और करीना कपूर आने वाले है जिसमें आमिर खान करण जोहर की जमकर क्लास लगाते नजर आ रहे है। 

करण जौहर अपने शो कॉफी विद करण में सेलेब्स से कई सवाल करते है जो फैंस को भी कई बार सोचने पर मजबूर कर देता है, लेकिन इस बार लगता है आमिर खान से ऐसे सवाल करना करण जोहर को महंगा पड़ गया। प्रोमो में करण करीना कपूर से सवाल करते है, श्बच्चों के बाद अच्छी सेक्स लाइफ एक मिथ है या रिएलिटी?

 ऐसे में करीना कहती हैं, तुम्हें नहीं पता?। करण इसके जवाब में कहते है, मेरी मां शो देख रही हैं और तुम मेरी सेक्स लाइफ के बारे में ऐसा बोल रही हो। इसके बाद  आमिर खान करण जोहर की क्लास लगाते हुए कहते है, ये कैसे सवाल पूछ रहा है?। शो के प्रोमो में आमिर खान ने करण जौहर के खिलाफ कई सारी बाते कहीं जिससे करण की भी बोलती बंद हो गई। आमिर कहते है, जब भी आप शो करते हो तो किसी न किसी का इंसल्ट होता ही होता है, कोई न कोई रोता ही रोता है। सबके ये कपड़े उतारता ही रहता है।‘ 

लेकिन आमिर की इस बात का लगता है करण पर कोई असर नहीं हुआ और वो हंसने लगे। कॉफी विद करण यूं तो करण जोहर को शो है, जिसमें वह अपने सवालों से तमाम सेलेब्स पर हावी होते नजर आते है, लेकिन इस बार के एपिसोड के प्रोमो को देखकर लगता है कि आमिर खान ही शो के होस्ट करण जोहर पर हावी होने वाले है। करण जोहर ने जब आमिर और करीना से उनकी निजी जिंदगी को लेकर सवाल किया तो करीना और आमिर ने मिलकर करण जौहर को ही घेर लिया और करण बैकफुट पर आते नजर आए।