अन्त्योदय कार्ड धारकों को 14 किलो गंेहूें, 21 किलो चावल प्रति कार्ड वितरण किया जाना है, जिस पर निर्धारित दर गेंहू रू0 दो प्रति किलो तथा 03 रू0 प्रति किलो की दर से वितरित किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों प्रति यूनिट पर दो किलो ग्राम गेंहू, तीन किलो ग्राम चावल क्रमशः 02 एवं 03 रू0 की दर से वितरित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि नैफेड से प्राप्त वस्तुओं माह जून के सापेक्ष आवंटित आयोडाइज्ड नमक एक किलो, सोयाबीन आॅयल एक लीटर, साबुत चना एक किलो प्रति कार्ड के हिसाब से निःशुल्क वितरण किया जायेगा।