बांदा। बांदा की केन नदी में कूदने वाले युवक का 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं गला है। पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के केन नदी पुल का है। सोमवार दोपहर को एक युवक ने पुल से नदी में छलांग लगा दी।
राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें पुल पर चप्पल पड़ी मिली। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी। देर शाम तक युवक का कुछ पता नहीं चला। रात होने पर पुलिस वापस लौट गई। मंगलवार सुबह युवक की फिर से तलाश शुरू की गई। गोताखोर हरिलाल ने बताया कि कल उसके सामने ही पुल से लड़का कूदा था। वह पहुंचे तो पानी गंदा होने के कारण कुछ दिखाई नहीं दे दिया।