मौजूदा समय में क्रिकेटरों का तीनों फॉर्मेट खेलना काफी मुश्किल हो गया है। टेस्ट और टी20 की लोकप्रियता और बिजी शेड्यूल होने की वजह से कई खिलाड़ी वनडे सीरीज कम ही खेलते हैं।
हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वसीम अकरम, शाहिद अफरीदी, उस्मान ख्वाजा आदि के सुझावों पर ध्यान नहीं दिया। ICC ने तीनों प्रारूपों के लिए समान महत्व के साथ फ्यूचर टूर प्लान या FTP की व्यवस्था की है। अब तमीम ने भी कहा कि वनडे क्रिकेट की अहमियत को नकारने का कोई तरीका नहीं है।
तमीम ने कहा 'मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रारूप है। आईसीसी ने भी इस बारे में बात की है। यह एक ऐसा फॉर्मेट है जिसे हर कोई देखना पसंद करता है। टी20 विश्व कप सबसे बड़ा आयोजन नहीं है। वनडे विश्व कप सबसे बड़ा आयोजन है। यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण प्रारूप है।' बता दें, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने वनडे क्रिकेट को लेकर कहा था कि वनडे क्रिकेट अब पुराना हो गया है और प्रशासकों को इसे खत्म कर देना चाहिए।