पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आज यानी मंगलवार 2 अगस्त को इस लंबी टी20 सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान किया है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज 20 सितंबर को कराची में शुरू होगी, जहां दोनों पक्ष अंतिम तीन टी20 इंटरनेशनल मैचोंके लिए लाहौर जाने से पहले सीरीज के पहले चार मुकाबले खेलेंगे। अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले दोनों टीमों की तैयारी के लिए यह सीरीज महत्वपूर्ण होगी।
पीसीबी निदेशक इंटरनेशनल क्रिकेट जाकिर खान ने कहा, “हमें कराची और लाहौर में सात टी20 मैचों के लिए इंग्लैंड की मेजबानी की पुष्टि करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जो घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैचों के व्यस्त, मनोरंजक और रोमांचक सत्र के लिए पर्दा उठाने वाला है। इंग्लैंड T20I की शीर्ष क्रम की टीमों में से एक है और उन्हें पाकिस्तान में ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में मदद मिलेगी।"
Pakistan vs England T20I Series Schedule
पहला T20I: 20 सितंबर, कराची
दूसरा T20I: 22 सितंबर, कराची
तीसरा T20I: 23 सितंबर, कराची
चौथा T20I: 25 सितंबर, कराची
5वां T20I: 28 सितंबर, लाहौर
छठा T20I: 30 सितंबर, लाहौर
सातवां T20I: 2 अक्टूबर, लाहौर