चित्रकूट : भारतीय किसान यूनियन सँयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर चित्रकूट का किसान भा0कि0यू0 चित्रकूट जिलाध्यक्ष राम सिंह राही के नेतृत्व में गल्ला मंडी परिसर में किसान पँचायत सम्पन हुई क्रांतिकारी ऊधम सिंह के निर्माण दिवस पर उनको नमन करते हुए प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी को द्वारा उपजिलाधिकारी पूजा यादव को ज्ञापन सौंपा किसानों सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राम सिंह राही ने बताया कि दिल्ली आन्दोल पर हुए सरकार किसानों के मंशानुसार कार्य नही कर रही है।
एम एस पी पर गारन्टी बनाने के मामले जो कमेटी बनाई गई हैं उस पर संयुक्त किसान मोर्चा को विश्वास नहीं है अतः उसे रदद किया जाए फसलों के उचित लाभकारी मूल्य के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को केंद्र सरकार लागू करें सी टू प्लस फिफ्टी के फार्मूले को लागू किया जाए मण्डल उपाध्यक्ष रामकरन सिंह ने बताया कि आज देश के हालात ये है कि सात राज्य सूखे की चपेट में है उत्तर प्रदेश सहित चित्रकूट जिला को सूखा घोषित किया जाए देश मे अलग से किसान आयोग का गठन किया जाए ।
जिला महामंत्री अरुण कुमार पाण्डेय ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहाकि पहाड़ी राज्यों में कृषि नीतियों के तहत स्थानीय संसाधनों ओर बाजार व्यवस्था को मजबूत करने का काम किया जाए प्राकृतिक खेती की दिशा में हो रहे प्रयासों के मद्देनजर पहाड़ी राज्यों को ऑर्गेनिक राज्य का दर्जा दिलाया जाए, सात राज्यो में बिजली किसानों को मुक्त में देने का काम राज्य सरकारें कर रही है अन्य राज्यो में भी किसानों को मुक्त बिजली दी जाये ।
तहसील अध्यक्ष मऊ विनय कुमार त्रिपाठी ने कहा हमारे क्षेत्र के किसानों की स्थिति बहुत ही बदहाल है बिजली विभाग के द्वारा किसानों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं किसानों से जबरिया वसूली की जा रही है नलकूप कनेक्शन धारकों के यहां मीटर लगाए जा रहे हैं जिनका भारी-भरकम विद्युत करा रहा है बैंकों में लिया गया किसान ऋण की वसूली की जा रही है।
खेतों में किसानों के कुछ भी नहीं है आखिर यह किसान यह सब भरपाई करें तो कैसे करें मौजूदा सरकार को किसानों के नलकूप का विद्युत कर फ्री कर देना चाहिए नहीं तो देश का किसान बदहाल है और बदहाल रहेगा हमारे किसान भाइयों की स्थिति कतई मजबूत नहीं होगी और ऐसे ही किसान भाई हमारे फांसी में जुलते रहेंगे।
खाद बीज व कीटनाशक के क्षेत्र समेत अन्य क्षेत्रों में किसानों के नाम पर उद्दोगों को दी जाने वाली सब्सिडी को सीधे किसानों को दी जाए बुंदेलखंड में आवारा पशुओं की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी विशेष नीति के तहत अन्ना आवारा जानवरों को गौशालाओं में पहुंचाने की व्यवस्था ग्राम पंचायत को दी गई जो बिफल साबित हो रही है किसानों की फसले बर्बाद हो रही है इस पर ध्यान आकर्षित कराते हुए निदान दिलाया जाए ।
भा0कि0यू0 युवा बिग जिलाध्यक्ष तीरथ प्रसाद फौजी ने युवाओं पर हो रहे शोषण पर चर्चा करते हुए अग्निपथ योजना में चार साल बाद चयनित में से 75 प्रतिशत चयनित किया जाए चयन न होने की दिशा में उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाए देश मे बेरोजगारी चरम पर चल रही हैं नवयुवक रोजगार के लिए भटक रहा है सरकार इस पर ध्यान आकर्षित करें दर्जनों युवा किसानों ने भा0कि0यू0 की सदस्यता ग्रहण की युवा बिग जिलाउपाध्यक्ष तोषेन्द्र सिंह कुलदीप सिंह विनोद कुमार वकील को बनाया गया युवा बिंग जिलामहामंत्री अर्जुन सिंह ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय को बनाया गया।
इस मौके पर तहसील अध्यक्ष मऊ विनय कुमार त्रिपाठी उर्फ मुन्ना देवरवा तह0 अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह मण्डल सचिव उदयनारायण सिंह ब्लाक अध्यक्ष रमेश चन्द्र पाठक पूर्व जिलापंचायत सदस्य निर्मला भारतीय जिलाउपाध्यक्ष शिव दयाल सिंह बघेल जसवंत सिंह आदि सैकड़ों किसान भाई मौजूद रहे।