WI के खिलाफ टी20 सीरीज खेल सकते हैं कोहली, रोहित और पंत

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 6 जुलाई को वेस्टइंडीज के आगामी दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का ऐलान किया था। 17 खिलाड़ियों की इस टीम में ना तो कप्तान रोहित शर्मा का नाम था और ना ही विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे सीनियर खिलाड़ियों का। इन सभी खिलाड़ियों की तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है, मगर अब खबर है कि इस दौरे पर होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में सीनियर खिलाड़ी खेल सकते हैं। टीम मैनेजमेंट ने शायद आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए यह फैसला लिया है।

इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया को 22 जुलाई से वेस्टइंडीज का दौरा करना है। एएनआई की खबर के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज के लिए आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए रोहित, विराट और पंत जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है।

आईपीएल से ही विराट कोहली अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें आराम दिया गया था, मगर इंग्लैंड दौरे पर खेले गए एजबेस्टन टेस्ट में वह मात्र 31 ही रन बना सके थे। अब इंग्लैंड के खिलाफ सफेद गेंद से उनका क्या परफॉर्मेंस रहता है इस पर हर किसी की नजर होगी।

वहीं रोहित शर्मा की फॉर्म भी पिछले कुछ समय से खास नहीं रही थी। इंग्लैंड दौरे पर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कप्तान एजबेस्टन टेस्ट नहीं खेल पाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में उन्हें अच्छी शुरुआत तो मिली मगर वह उसे बड़ी पारी में तबदील नहीं कर पाए।

बात वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे के लिए चुनी गई भारतीय टीम की करें तो शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी गई है, वहीं रवींद्र जडेजा उप-कप्तान होंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।