SL vs PAK: इमाम उल हक ने श्रीलंका को गिफ्ट किया अपना विकेट, अब हो रही थू-थू

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच गॉल में खेला जा रहा है, जहां चौथे दिन पाकिस्तान को जीत के लिए श्रीलंका ने 342 रनों का टारगेट दिया है। जवाब में इमाम उल हक और अब्दुल्लाह शफीक ने मिलकर पहले विकेट के लिए 87 रनों की बढ़िया साझेदारी निभाई, लेकिन इमाम ने जिस तरह से श्रीलंकाई टीम को अपना विकेट गिफ्ट किया, उसकी जमकर थू-थू हो रही है। रमेश मेंडिस की गेंद पर इमाम शर्मनाक तरीके से स्टंपिंग आउट होकर पवेलियन लौटे।

पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स और स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट इमाम की जमकर क्लास लगा रहे हैं। रमेश मेंडिस की गेंद पर इमाम का पैर क्रीज के अंदर तो था, लेकिन हवा में था, जिसके चलते उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा। इमाम 73 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हुए। शकीफ हालांकि क्रीज पर डटे हुए हैं और कप्तान बाबर आजम के साथ पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहली पारी में 222 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान की टीम महज 218 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका ने दूसरी पारी में 337 रन बनाकर पाकिस्तान को दबाव में ला दिया। 342 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने दो ही विकेट गंवाए और 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।