India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी कर रहे शिखर धवन ने कहा- मैंने कुछ किया है तभी यहां खड़ा हूं

टीम इंडिया के सीनियर सलामी बल्लेबाज और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी कर रहे शिखर धवन ने कहा कि उन्हें आलोचनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता है। धवन ने कहा कि उनकी फॉर्म को लेकर लोग क्या बोलते हैं, इससे उन्हें कोई मतलब नहीं। धवन की टीम में जगह को लेकर भी काफी चर्चा होने लगी है और कुछ युवा खिलाड़ी उनकी जगह लेने के लिए भी तैयार बैठे हैं। धवन ने कहा कि वह करीब 10 सालों से आलोचनाएं झेल रहे हैं और अब इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। धवन से जब वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे इंटरनेशनल मैच से पहले आलोचनाओं को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'अजीब क्या लगता है, अब तो 10 साल हो गया है। लोग बात करते रहेंगे और मैं प्रदर्शन करता रहूंगा। अगर मैं उनकी सुनता तो जहां हूं वहां नहीं होता।'

धवन ने आगे कहा, 'मेरे पास अनुभव है, तो मैं इसको लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं। जब तक मैं खुद को एनालाइज करता रहूंगा और अपने प्रदर्शन सुधारता रहूंगा, तब तक मुझे किसी और बात की चिंता नहीं है। मैं बहुत ही पॉजिटिव इंसान हूं, मेरे हिसाब से पॉजिटिविटी का मतलब खुद पर भरोसा करना है और खुद पर कॉन्फिडेन्स रखना है। मैंने जब से खेलना शुरू किया है, मेरे अंदर यह चीज है और मैंने कुछ हासिल किया है तभी यहां पर खड़ा हूं। अपनी पॉजिटिविटी मैं युवा खिलाड़ियों को देना चाहूंगा।'