इस मैच में श्रेयस अय्यर ने बाउंड्री लाइन पर कमाल की फील्डिंग की। उन्होंने पहले बेहतरीन कैच पकड़ा, लेकिन उन्हें जब लगा की बाउंड्री से बाहर जा रहे हैं तो गेंद मैदान के अंदर फेंक दी और छह रन बचा लिए। वहीं, अर्शदीप सिंह की शानदार यॉर्कर ने जसप्रीत बुमराह की याद दिला दी, जबकि बुमराह यह मैच नहीं खेल रहे थे। वहीं, दिनेश कार्तिक, संजू सैमसन और रविचंद्रन अश्विन मैच के दौरान मस्ती करते नजर आए। यहां हम इस मैच के ऐसे ही रोमांचक पल तस्वीरों में दिखा रहे हैं।
दिनेश कार्तिक ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 19 गेंद में नाबाद 41 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और दो छक्के निकले। कार्तिक की शानदार पारी के चलते भारत का स्कोर 190 तक पहुंच पाया और वेस्टइंडीज बड़े अंतर से यह मैच हार गया।
इस मैच के दौरान संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन मस्ती करते नजर आए। तीनों आपस में बात कर रहे थे और काफी खुश नजर आ रहे थे। ये तीनों खिलाड़ी तमिल बोलते हैं और एक यूजर ने लिखा कि तीनों निश्चित रूप से विक्रम फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं।
इस मैच में श्रेयस अय्यर ने अपनी फील्डिंग से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच पकड़ा, लेकिन कैच पकड़ने के बाद उन्हें पता चला की वो बाउंड्री लाइन से बाहर जा रहे हैं। ऐसे में अय्यर ने गेंद को मैदान के अंदर फेंक दिया। अपनी शानदार फील्डिंग से उन्होंने छक्के को दो रन में बदल दिया।
इस मैच में अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। इस मैच में शुरुआत में अर्शदीप ने काफी रन लुटाए, लेकिन बाद में शानदार वापसी करते हुए विकेट भी चटकाए। उन्होंने शानदार यॉर्कर पर अकील हुसैन को बोल्ड किया। उनकी इस गेंद ने जसप्रीत बुमराह की याद दिला दी।
रवि बिश्नोई ने भी इस मैच में शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने रोवमन पॉवेल और ओडियन स्मिथ का विकेट लिया। बिश्नोई को चहल की जगह टीम में मौका दिया गया और उन्होंने टीम में अपना दावा और मजबूत किया।
भारत के स्पिन गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। जडेजा, अश्विन और बिश्नोई की तिकड़ी ने 12 ओवर की गेंदबाजी में पांच विकेट निकाले और 74 रन दिए। अश्विन ने पूरन और हेटमायर का अहम विकेट लिया।
भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से कमाल किया। उन्होंने शमराह बूक्स को क्लीन बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इस मैच में उन्होंने दो ओवर में 11 रन देकर एक विकेट लिया। इसमें एक मेडन ओवर भी शामिल था।
ऋषभ पंत इस मैच में बल्ले के साथ कोई कमाल नहीं कर पाए, लेकिन अपनी विकेटकीपिंग का जलवा दिखाया। इस मैच में उन्होंने एक कैच पकड़ा और एक शानदार स्टंपिंग भी की। बल्लेबाजी के दौरान वो 12 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए।
कप्तान रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। पहले रोहित ने 44 गेंद में 64 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई फिर मध्यक्रम के फेल होने पर कार्तिक ने आखिरी ओवरों में 19 गेंद में ताबड़तोड़ 41 रन बनाकर भारत का स्कोर 190 रन तक पहुंचाया।