पूर्व कप्तान कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'क्या होगा अगर मैं गिर गया? ओह, लेकिन डॉर्लिंग, क्या हुआ अगर तुम उड़ गए।' कोहली का फॉर्म फैन्स और एक्सपर्ट्स दोनों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान जहां एक्सपर्ट्स उन्हें आराम देने की वकालत कर रहे थे, वहीं अब चुनिंदा सीरीज के लिए कोहली की आलोचना हो रही है। इरफान पठान और वेंकटेश अय्यर जैसे पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने कहा है कि आराम करते हुए कोई भी फॉर्म में वापस नहीं आता है।
इंग्लैंड दौरे पर भी कोहली का बल्ला खामोश दिख रहा है। इस दौरे पर उन्होंने अब तक 11, 20, 1, 11 और 16 रन बनाए हैं। कोहली तीसरे वनडे में एक्शन में दिखाई दे सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें आराम दिया गया है। इसके बाद अब वह एशिया कप 2022 में ही नजर आने वाले हैं।