ICC Test ranking में पंत और जॉनी बेयरस्टो ने लगाई छलांग

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें और अंतिम रिशेड्यूल टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैकिंग जारी की है। भारत के ऋषभ पंत शीर्ष-5 में पहुंचने में कामयाब हुए हैं। वहीं इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो लगातार दो शतक की बदौलत 13 स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 32 वर्षीय अपने पिछले तीन टेस्ट मैचों में चार शतक के साथ अपने करियर के बेहतरीन फॉर्म में हैं।

भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली को इस ताजा रैंकिंग में नुकसान हुआ है और वह 6 साल बाद टेस्ट रैकिंग के टॉप-10 लिस्ट से बाहर हुए हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में पहली पारी में सिर्फ 111 गेंदों पर 146 रन और उसके बाद दूसरी पारी में 57 रन बनाए। अपनी पिछली छह टेस्ट पारियों में दो शतक और तीन अर्धशतक के साथ पंत के हालिया फॉर्म ने उन्हें टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान दिलाया है, वह अब पांच पायदान ऊपर उठकर 801 की रेटिंग के साथ टेस्ट रैंकिंग में पांचवें स्थान पर आ गये हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में विराट कोहली पहली पारी में 11 और दूसरी में 20 रन ही बना सके, जिसके कारण आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार कोहली तीन पायदान फिसल कर 714 रेटिंग के साथ 13वें स्थान पर आ गये हैं। कोरोना के कारण इस टेस्ट से बाहर रहे रोहित शर्मा एक पायदान फिसल कर नौंवे स्थान पर आ गये हैं, जबकि पिछली पांच पारियों में चार शतक लगाने वाले इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ने 11 पायदान की छलांग लगाकर 10वां स्थान हासिल कर लिया है। 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं और एजबेस्टन में चौथी पारी में नाबाद 142 रन की पारी खेलकर उन्होंने अपने करियर की सर्वोच्च 923 रेटिंग हासिल कर ली है। इसके साथ ही वह ICC रैंकिंग इतिहास में शीर्ष 20 सर्वोच्च-रेटेड बल्लेबाजों की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं।