ICAI CA Foundation Exam 2022: परीक्षा के लिए बढ़ी रजिस्ट्रेशन डेट, इस दिन तक करें आवेदन

ICAI CA Foundation Exam 2022:  इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटैंट्स ऑफ इंडिया ने आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2022 के लिए बढ़ा दी है। जो छात्र दिसंबर 2022 में होने वाली सीए परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वे आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 

12वीं रिजल्ट में देरी के  कारण छात्र परेशान न हों इसके  लिए आईसीएआई  ने रजिस्ट्रेशन डेट 14 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है। अब छात्र अपना रजिस्ट्रेशन अगस्त तक करा सकते हैं।

आधिकारिक नोटिस  के अनुसार, सीए दिसंबर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों को अपनी 12वीं परीक्षा की मार्कशीट आईसीएआई परीक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव लास्ट डेट 10 सितंबर  तक भेजना  होगा।

हालांकि अभी तक सीए फाउंडेशन परीक्षा की डेट अभी तक घोषित नहीं की गई। आईसीएआई ने इंटरमीडिएट फाइनल कोर्स  की परीक्षा डेट जारी की  है। सीए इंटरमीडिएट फाइनल ग्रुप-1 की परीक्षा 2, 4, 6 और 9 नवंबर 2022 को आयोजित की जाएगी।