एनटीए ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वह ध्यान से सीयूईटी फॉर्म में करेक्शन करें, इसके बाद गलतियां सुधारने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा। किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011 40759000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को cuet-pg@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।
एक से अधिक आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। यूजीसी ने कहा है कि 40 से अधिक विश्वविद्यालय इस साल पीजी के एडमिशन सीयूईटी पीजी एग्जाम के जरिए देंगे। यह एग्जाम ऑनलाइन मोड में होगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। सही के लिए चार अंक मिलेंगे।
सीयूईटी पीजी के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। बैचलर डिग्री पास छात्र इसमें बैठ सकते हैं। लेकिन जिस यूनिवर्सिटी में छात्र एडमिशन लेंगे, उनके आयु संबंधी पात्रता नियमों पर खरा उतरना जरूरी होगा।