यह परीक्षा ऑनलाइन मोड (सीबीटी) में होगी। इसमें छह पेपर होंगे-
- अर्थ, एटमोस्फरिक, ओशियन एंड प्लांटेरी साइंसेज
- फिजिकल साइंसेज
- मैथमेटिकल साइंसेज
- केमिकल साइंसेज
- लाइफ साइंसेसज (ग्रुप-1)
- लाइफ साइंसेसज (ग्रुप-2)
योग्यता
कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ एमएससी या समकक्ष डिग्री/ इंटीग्रेटेड बीएस-एमएस /बीएस-4 वर्ष/बीई/बी.टेक/बी.फार्मा/ एमबीबीएस
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग के लिए उपरोक्त पीजी कोर्स में 50 प्रतिशत मार्क्स होना चाहिए।
परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप 180 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए तीन घंटे दिए जाएंगे।
आवेदन फीस
जनरल व ईडब्ल्यूएस - 1000 रुपये
ओबीसी - 500 रुपये
एससी व एसटी - 250 रुपये
दिव्यांग - कोई फीस नहीं
फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड या यूपीआई से ऑनलाइन किया जा सकता है।
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जेआरएफ और विभिन्न विश्वविद्यालयों में लेक्चररशिप (एलएस) असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा साल में दो बार होती है।