सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था माल परिसर में नमाज अदा किए जाने का वीडियो
लखनऊ। यूएई के कारोबारी यूसुफ अली के द्वारा लखनऊ में करीब 2 हजार करोड़ की लागत से बनाए गए एशिया के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल लू लू मॉल में नमाज अदा किए जाने के मामले में वायरल हुए वीडियो के बाद सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने लू लू मॉल में बिना अनुमति नमाज अदा किए जाने के मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी आज की है।
सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस के द्वारा अबरार नगर खुर्रम नगर इंदिरा नगर के रहने वाले मोहम्मद रेहान , अबरार नगर खुर्रम नगर इंदिरा करके नगर के रहने वाले आतिफ खान, अबरार नगर खुर्रम नगर इंदिरा नगर के ही रहने वाले मोहम्मद लोकमान और अबरार नगर खुर्रम नगर इंदिरा नगर के रहने वाले मोहम्मद नोमान को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए मोहम्मद लोकमान मूल रूप से मंगोलपुर लहरपुर सीतापुर का निवासी है और नोमान मूल रूप से लहरपुर सीतापुर का निवासी है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा ईद उल अजहा के दिन 10 जुलाई को प्रतिष्ठित लू लू माल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया था।
एशिया के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल के उद्घाटन के दो दिन बाद ही लू लू माल परिसर में कुछ लोगों के द्वारा नमाज अदा किए जाने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो चारों तरफ हंगामा मच गया। 2 दिन बाद 14 जुलाई को लू लू मॉल प्रशासन के पीआरओ सिबताएँ हुसैन के द्वारा सुल्तान सुशांत गोल्फ सिटी थाने में लू लू मॉल में बिना अनुमति नमाज अदा किए जाने के प्रकरण में गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। मुकदमा दर्ज करने के बाद सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में नजर आ रहे लोगों की पहचान करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का भी सहारा लिया था। करीब 8 दिन के अंदर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने लूलू मॉल में बिना अनुमति नमाज अदा करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत लू लू माल के परिसर में बिना अनुमति नमाज अदा किए जाने के प्रकरण का वीडियो वायरल होने के बाद तमाम हिंदू संगठनों के द्वारा लू लू मॉल में हनुमान चालीसा किए जाने की मांग के अलावा लू लू माल बायकाट के पोस्टर भी लगाए गए और लूलू मॉल के बाहर कई दिनों तक हंगामा चलता रहा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें लू लू मॉल के अंदर 2 लोगों को हनुमान चालीसा पढ़ते हुए देखा गया था जिसके बाद लखनऊ कमिश्नरेट की सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने बिना अनुमति लुलु मॉल के अंदर धार्मिक अनुष्ठान करने वाले 4 लोगों को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में भारतीय मूल के निवासी युसूफ अली के द्वारा निवेश करने के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो हजार करोड़ की लागत से एशिया का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल खोले जाने के बाद से ही ये लू लू मॉल विवादों के घेरे में हैं जिसके बाद लू लू मॉल परिसर और उसके आसपास सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है। लखनऊ में शुरू हुए लुलु मॉल में नमाज अदा किए जाने के प्रकरण के बाद लूलू माल नेशनल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया और विवाद समाप्त होने के बजाए बढ़ते चले गए।