इन दिनों उर्फी किसी रिजॉर्ट में छुट्टियां मना रही हैं। उर्फी छुट्टियों पर हो और अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट ना करें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। उर्फी जावेद ने अपनी इस नए लुक के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास वीडियो शेयर की है। वीडियो में उर्फी पिंक कलर की रस्सी से बनी कॉयल शेप में रिवीलिंग ब्रा पहनी हुई नजर आ रही हैं। वीडियो की टाइमिंग थोड़ी कम है।
इसमें उर्फी का पूरा लुक तो नहीं दिख रहा है, लेकिन रस्सी से बनी हुई उनकी ब्रा साफ देखी जा सकती है। अगर आप उर्फी के ब्रा को ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि ये रस्सी से बनाई हुई है। इसके साथ ही उर्फी की ब्रा में कोई स्ट्रैप्स नहीं है ब्रा सिर्फ एक डोरी पर टिकी हुई है। उर्फी की पूरी तरह से स्ट्रैप्लेस ब्रा को देखकर कुछ लोग अपना सिर पीट रहे हैं तो वहीं, कुछ तारीफ कर रहे है।खैर इतनी बोल्ड ब्रा सिर्फ उर्फी ही पहन सकती है।
आखिर ये न्यू फैशन आईकन जो है। लेकिन कुछ दिनों पहले उर्फी ब्लेड से बनी एक ड्रेस में नजर आयी थी। जो बहुत ही खतरनाक भी था। एक भूल और एक्ट्रेस के शरीर पर ब्लेड से कट लग सकता था और खून बह सकता था। लोग अभी इस लुक से बाहर निकल नहीं पाए थे और उर्फी ने एक लुक रिवील कर दिया।